राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश में भी उठी चुनाव की तारीख में बदलाव की मांग
ब्यूरो रिपोर्ट
राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश में भी चुनाव की तारीख में बदलाव की मांग उठी है। चुनाव की तारीख बदलने की मांग को लेकर भोजपुरी एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा है। भोजपुरी एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से कहा कि 17 नवंबर को प्रदेश में मतदान होना है, जबकि 17 से 20 नवंबर तक छठ पर्व का आयोजन होगा। प्रदेश के सभी जिलों में बहुतायत संख्या में भोजपुरी समाज निवास रत है जो छठ पर्व मानते है। और उनके लिए ये आस्था का महा पर्व है। इसमें वृति महिलाये भी कठिन व्रत रखती है। इसके साथ वे भी मध्यप्रदेश के मतदाता है। ऐसे में मतदान प्रतिशत पर बड़ा असर हो सकता है।
उन्होंने राजस्थान का हवाला देते हुए बताया कि यहाँ भी चुनावी मतदान के लिए तारीखों में बदलाव किया गया है।राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान तय था, पर देवउठनी एकादशमी और शादियों की वजह से मतदान की तारीखों में बदलाव किया गया है।उन्होंने चुनाव आयोग से तारीख में बदलाव करने की मांग की है।