पुलिस की बड़ी कार्रवाई जप्त की गई 68 लीटर हाथ भट्टी महुआ की शराब
ओमकार पटेल की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में नवंबर माह 2023 में विधानसभा के चुनाव संपन्न होना हैl चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न माहौल में संपन्न करने के लिए पुलिस अधीक्षक मंडला श्री रजत सकलेचा द्वारा जिले के सभी थाना चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, गुंडों बदमाशों की लगातार चेकिंग , एवं अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे ! जो आदेश निर्देश के पालन में थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह धुर्वे के द्वारा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला श्री अमित वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिछिया श्री आसिफ इकबाल के कुशल नेतृत्व में, एवं मार्गदर्शन में ,दिनांक 13 /10/ 2023 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर थाना बिछिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवलारी खुर्द में व्यापक स्तर पर हाथ भट्टी कच्ची महुआ के शराब का निर्माण एवं परिवहन पर कार्यवाही की गई ! कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह धुर्वे द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई! गठित टीम के द्वारा दिनांक 13 /10/2023 को ग्राम केवलारी खुर्द में , अलग-अलग स्थानों से, अलग-अलग व्यक्तियों से , जिसमें आरोपी संतोष कुमार सोनवानी पिता सुक्खू दास सोनवानी आयु 24 साल से 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब, एवं आरोपी दुर्गेश खैरवार पिता कमल दास खैरवार आयु 21 साल निवासी केवलारी खुर्द से 08 लीटर हाथ भट्टी महुआ की देसी शराब एवं आरोपी दास सोनवानी पिता स्वर्गीय शंभू दास सोनवानी आयु 64 साल से 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ के शराब एवं आरोपियां खामिया बाई पति निरंजन दास बघेल आयु 35 साल से भी 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब को अलग अलग प्लास्टिक की जरीकेनो में, कुल 68 लीटर हाथ भट्टी महुआ की शराब को जप्त किया गया और
मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा34(1),34(f) के तहतअपराध क्रमांक 399, 400,401,402/2023 का पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है! मौके पर मिले 04 किंटल महुआ की लाहन एवं शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट किया गया है! कार्यवाही में उपस्थित टीम के सदस्य निरीक्षक थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र सिंह धुर्वे , उप निरीक्षक शिव शंकर राम टेकर, सहायक उप निरीक्षक सुरेश विजयवार , हुकुमचंद उइके, प्रधान आरक्षक जगदीश मसराम, जय पांडे ,आरक्षक हेमंत शिव, महिला आरक्षक उमा ,सुलोचना एवं चालक आरक्षक धनेश मरावी की सराहनी भूमिका रही!