दो जिलों में शिकायत के बाद हटाए पुलिस अधीक्षकों के स्थान पर नई नियुक्तियां
ब्यूरो रिपोर्ट
जबलपुर और भिंड जिलों में रिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर शुक्रवार को नई तैनाती कर दी गई। शासन ने 23 वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल में सेनानी आदित्य प्रताप सिंह को जबलपुर का पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया है, वहीं भिंड जिले के नए पुलिस अधीक्षक 5वीं वाहिनी के सेनानी असित यादव को बनाया गया है।
बता दें कि पिछले दिनों इन दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों का स्थानांतरण शिकायत के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर कर दिया गया था। इसके बाद गृह विभाग ने यहां तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर चुनाव आयोग को भेजा गया था। वहां से नाम तय होने के बाद दोनों अधिकारियों की पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए गए।