scn news indiaकटनीबैतूलभोपालराष्ट्रीय

हवाला कांड में शाहपुर के भाजपा नेता की गिरफ्तारी,ईडी की टीम ने हिरासत में लेकर जेल भेजा

Scn news india

 

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट

कटनी के बहुचर्चित मामले में ईडी की टीम ने हिरासत में लेकर जेल भेजा

बैतूल कटनी के बहुचर्चित हवाला कांड से जुड़े दो आरोपियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जिला अदालत जबलपुर में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी शत्रुजीत शुक्ला और चेरियन जॉर्ज को न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय जेल भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार शत्रुजीत शुक्ला को ईडी ने उसके बैतूल जिले के शाहपुर स्थित निवास से 10 अक्टूबर को हिरासत में लिया। ईडी की टीम में दीपक कुमार यादव और एक अन्य महिला अधिकारी जबलपुर से वारंट लेकर शाहपुर पहुंचे थे।

शाहपुर पुलिस को वारंट दिखाने के बाद भाजपा नेता शत्रुजीत शुक्ला को उनके शाहपुर स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। इस मामले में एक अन्य आरोपी चेरियन जॉर्ज को कटनी से हिरासत में लिया गया। जॉर्ज, हवाला कांड में मुख्य आरोपी सतीश सरावगी का मैनेजर रहा है। सूत्रों का कहना है कि वारंट के जरिए दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि वर्ष 2016 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक्सिस बैंक में खाता खोलते हुए करोड़ों रुपए का लेनदेन फर्जी तरीके से हुआ था। आरोप है कि आरोपियों ने करीब 513 करोड़ रुपए का हवाला के जरिए लेनदेन किया था। पीड़ित रजनीश तिवारी की शिकायत पर मानवेंद्र मिस्त्री, सतीश सरावगी, संदीप बर्मन, दस्सू पटेल, नरेश बर्मन, मनीष सरावगी सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई थी।

ईडी द्वार हवाला मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद कटनी का सात साल पुराना कांड एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। मुख्य आरोपी सतीश पर काले धन के अवैध लेनदेन के कारोबार के जरिए काफी चल-अचल संपत्ति जुटाने का भी आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय की इंदौर शाखा ने सरावगी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। चार साल पहले प्रवर्तन निदेशालय के सामने सतीश सरावगी ने सरेंडर किया था, बाद में न्यायालय ने उसे जमानत दे दी थी।

उल्लेखनीय है कि शाहपुर के भाजपा नेता शत्रुजीत शुक्ला को प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सत्येंद्र पाठक का करीबी बताया जाता है। उनकी अचानक गिरफ्तारी के बाद शाहपुर की राजनीति में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

शाहपुर थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि 10 अक्टूबर की सुबह ईडी की टीम शाहपुर आई थी जिसमें टीम का नेतृत्व ईडी(ED Action) के अधिकारी दीपक यादव कर रहे थे। टीम में एक महिला अधिकारी सहित कुल 4 अधिकारी शामिल थे। ईडी की टीम ने शत्रुजीत शुक्ला को उनके निवास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद लोकल पुलिस को इसकी सूचना दी।