मदर्स ग्लोरी प्री प्राइमरी स्कूल में ग्रेंड पेरेंट्स डे मनाया गया – नन्हे मुंहे बच्चों से सम्मान पा कर ख़ुशी से फुले नहीं समाये परिजन
ब्यूरो रिपोर्ट
मदर्स ग्लोरी प्री प्राइमरी स्कूल में ग्रेंड पेरेंट्स डे मनाया गया। जिसमे नन्हे मुन्हे बच्चों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां दे कर अपने दादा दादी एवं नाना नानी का दिल जीत लिया। आयोजन में शामिल होने आये दादा दादी, नाना नानी को बच्चे ऊँगली पकड़ कर स्कूल में लाये और अपना स्कूल दिखाया साथ ही अपने स्कूल के शिक्षिकाओं से उनका परिचय भी कराया। इतना ही नहीं तिलक लगा कर शिक्षकों सहित अपने परिजनों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान भी किया।
अपने नाती पोतियों के संस्कारो को देख जहाँ दादा दादी, नाना नानी का दिल भराया , तो वही उनसे ऐसा सम्मान पा कर ख़ुशी से फुले नहीं समाये । बुजुर्ग परिजनों ने नन्हे बच्चों को ऐसे संस्कार देने के लिए स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद दिया।
बता दे की सारनी मोरडोंगरी रोड पर स्थित मदर्स ग्लोरी प्री प्राइमरी स्कूल में बच्चों के छुपी प्रतिभा को निखारने प्रति वर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। जहाँ भविष्य की और कदम बढ़ाते इन नन्हे और मासूम बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते है।
ग्रेंड पेरेंट्स डे पर स्कूली बच्चों ने दादा दादी, नाना नानी के गीतों पर एक से बढ़ कर एक नृत्य , गीत , नाटिका एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
इसके अलावा स्कूल संचालिका श्रीमती पांडे द्वारा दादा दादी, नाना नानी के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जिसमे सभी से बढ़ चढ़ कर भाग लिया। वही खेलो में विजेताओ को प्रथम ,द्वितीय, तृतीय के साथ सांत्वना पुरूस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ संपन्न हुआ। बुजुर्ग दादा दादी, नाना नानी जहाँ अपने नन्हे बच्चों की प्रतिभा को देख खुश थे वही वो बच्चों के भविष्य के प्रति भी संतुष्ट नजर आये।