scn news indiaरीवा

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिलाई गई शपथ

Scn news india
कामता तिवारी
रीवा- विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि जिन मतदान केन्द्रों में गत लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है वहाँ महिला एवं बाल विकास विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विकासखण्ड गंगेव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। फेस फूड इंडस्ट्री सगरा में भी कार्यकरत सभी कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। नगर परिषद गोविंदगढ़ में मतदाता जागरूकता की रैली निकाली गई तथा शपथ दिलाई गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दीवार लेखन के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। कृषि विभाग पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग तथा पशु चिकित्सा महाविद्यालय रीवा में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।