सरकार बनी तो 11वीं-12वीं के छात्रों को मिलेंगे 1500 रुपये महीना – प्रियंका गाँधी
अमित चौरसिया की रिपोर्ट
मंडला – मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रचार की बागडोर संभाल कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी बाड्रा मंडला के रामनगर में जन आक्रोश सभा को संबोधित किया।
एक दिन पहले जहाँ राहुल गांधी ने शहडोल से विधानसभा चुनाव की हुंकार भरी वहीँ मंडला के रामनगर में प्रियंका गांधी ने मंडला सहित पूरे महाकौशल में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए विधानसभा चुनाव की हुंकार भरी । उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुई कहा की। यदि उनकी सरकार बनी तो 100 यूनिट बिजली माफ होगी। 200 बिजली यूनिट हाफ होगी होगी। ₹500 में रसोई सिलेंडर मिलेगा। पुरानी पेंशन लागू होगी। जातीय जनगणना की जाएगी ताकि आगे आपको जाकर न्याय मिले वह मध्य प्रदेश में करेंगे। जहां 50% से अधिक आदिवासी आबादी है वहां छठी अनुसूची डाली जाएगी। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के खाली पड़े खाली पड़े बैकलॉग पदों को तत्काल भरा जाएगा।शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास के लिए राशि समान की जाएगी।बच्चों की पहली से 12वीं तक की शिक्षा निशुल्क होगी। योजना का नाम है पढ़ो और पढ़ाओ योजना।कक्षा पहले से आठवीं तक के बच्चों को प्रति माह ₹500।नवी से दसवीं तक प्रतिमाह ₹1000। दसवीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को प्रतिमाह ₹1500 प्रति माह पढ़ो पढ़ाओ योजना में मिलेंगे ।