शरद द्विवेदी को एक और नई उपलब्धि,रेलवे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार फोरम के राष्ट्रीय सलाहकार मनोनीत
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
रेल्वे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार फोरम नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक महेश पटेल जी द्वारा रेल्वे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार फोरम नई दिल्ली के संविधान में प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुऐ ब्राह्मण समाज एंव सर्वजन न्याय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चयन समिति पं. शरद द्विवेदी (सतना) जी को राष्ट्रीय सलाहकार पद पर तत्काल प्रभाव से मनोनीत किया गया!
इसकी सूचना
अध्यक्ष रेल्वे बोर्ड नई दिल्ली , जोन महा प्रबंधक जबलपुर, मण्डल प्रबंधक जबलपुर, स्टेशन अधीक्षक सतना, रेल्वे पुलिस अधीक्षक जबलपुर, स्थानीय रेल्वे पुलिस सतना को सूचनार्थ !
शरद के मनोनयन पर सभी शुभचिन्तको ने शुभकामनाएं एंव बधाई प्रेषित की!
मध्य प्रदेश के सतना जिले के शरद द्विवेदी जो समाज सेवा के कार्य में हमेशा आगे रहते हैं और अपना संपूर्ण योगदान देते हैं उन्हें लगातार नई-नई उपलब्धियां प्राप्त हो रही है और साथ ही उन उपलब्धियां का निष्ठा से अच्छे से पालन करने वाले श्री द्विवेदी लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं और सतना जिले में ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है श्री द्विवेदी हमेशा सबके समर्थन में सबसे आगे खड़े दिखते हैं इसीलिए आज उन्हें एक और उपलब्धि से नवाजा गया।