scn news indiaबैतूल

आधी आबादी की मतदान के प्रति जारूकता जरूरी अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मतदान की दिलाई शपथ

Scn news india

विशाल भौरासे की रिपोर्ट

बैतूल। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्विप 2023 प्लान अंतर्गत आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की बालिकाओं को मतदान की शपथ दिलाई। शपथ कार्यक्रम जिला सहायक नोडल अधिकारी डॉ.सुखदेव डोंगरे द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शीतल खरे की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस मौके पर डॉ.सुखदेव डोंगरे ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था। उन्होने कहा कि आधी आबादी की मतदान के प्रति जागरूता आवश्यक है। जिसका उद्देश्य बालिकाओं के संरक्षण, विकास, जागरूकता और बालिका विवाह अधिनियम 2006 के प्रति लोगों को जागरूक करना है। डॉ.शीतल खरे ने कहा कि लड़कियों को शिक्षा ग्रहण कर आत्मनिर्भर रोजगार युक्त बनने से ही बालिका महिलाओं का सशक्तिकरण संभर है। कार्यक्रम का संचालन सुरभी जैन और आभार निकिता पंवार ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपाली पांडे, तनु मोहबे, रिया खातरकर, किरण कोड़ले, पूनम मालवी, श्रद्धा पंवार, खुशी अरोरा, मुस्कान शेख, मुस्कान बडख़ाने, कविता ठाकरे, सरस्वती छेकरे, निकिता सिरसाम, निशु पंवार, उमा द्विवेदी,कौशल्या उइके, रागिनी अहाके, अमित मालवी, आयुष घिड़ोड़े, कुनाल केकतपुरे, ऋषभ पारिसे का सराहनीय योगदान रहा।