कोरोना काल में मरे लोगों की आत्मा के शांति हेतु पिंडदान कराएगा श्रीमद् भगवद फाउंडेशन ट्रस्ट-कौशलेन्द्र शास्त्री
ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ – पिछले दिनों पूरे विश्व में महामारी के रूप में फैला कोरोना जिसमें करोड़ों लोगों ने अपने प्राण गवाएं किसी का प्रेत कर्म तेरहवीं बरसी पिंडदान इत्यादि हो पाया किसी का नहीं हो पाया क्योंकि वह काल भारत के लिए बहुत ही विपरीत काल था कुछ प्रेत आत्मा हो कर इधर-उधर भटक रहे हैं उन सब की आत्मा की शांति हेतु श्रीमद् भगवद फाउंडेशन ट्रस्ट ने आने वाली अमावस्या यानी 14 अक्टूबर को पितृ विसर्जन के दिन लखनऊ में शनि एवं हनुमान मंदिर सुरेन्द्र नगर में सामूहिक पिंडदान का आयोजन कर रहा है जिसके पास धन है या धन नहीं है उन सबके लिए पूजन सामग्री के साथ-साथ विद्वान ब्राह्मणों की भी व्यवस्था ट्रस्ट कराएगा ट्रस्ट के अध्यक्ष परम पूज्य कौशलेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने बताया कि यह सर्व समाज की कल्याण की भावना से जिसके घर में किसी भी कारण से प्रेत कर्म नहीं हो पाया और पितृ पक्ष में कोई तर्पण श्राद्ध नहीं हो पाया उन सब का आवाहन है सब लोग आए किसी प्रकार का कोई किसी के लिए शुल्क नहीं निर्धारित किया गया है सबको समान भावना से सब की समान विधि के अनुसार यह श्राद्ध तर्पण पिंडदान कराया जाएगा जिसके पास सामग्री की व्यवस्था है वह लेकर आए जिसके पास नहीं है वह भी आए इस पूरे कार्यक्रम में विशेष रूप से ज्योतिष आचार्य पंडित अतुल शास्त्री पंडित सूरज शास्त्री पंडित जितेंद्र शुक्ला नीरज तिवारी जगदीश यादव जयचन्द कुशवाहा आदि और भी बहुत से सहयोगी गण रहेंगे