इंदौर रूट पर चलने वाली ट्रेने निरस्त, वही इनका का रूट बदला
ब्यूरो रिपोर्ट
भोपाल मंडल के बुधनी-बरखेड़ा घाट सेक्शन में तीसरी लाइन को कमिशन करने के लिए नान इंटलाकिंग कार्य करने के लिए ब्लाक लिया गया है। मंडल में तीसरी लाइन के लिए प्रस्तावित ब्लाक के कारण इंदौर से चलने वाली 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। वहीं 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस छिंदवाडा से 16 से 28 तक नहीं चलेगी। इसके अलावा डॉ. आंबेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस, डॉ. आंबेडकर नगर से 24 अक्टूबर को चलने वाली और 12924 नागपुर-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस नागपुर से 25 अक्टूबर से चलने वाली निरस्त रहेगी।
वही भोपाल मंडल के प्रस्तावित ब्लाक के कारण जबलपुर से चलने वाली जबलपुर-इंदौर ट्रेन 23 से 27 तक वाया जबलपुर-कटनी-मुरवाड़ा-बीना-भोपाल चलेगी। वहीं, इंदौर से चलने वाली इंदौर-जबलपुर ट्रेन 23 से 28 तक वाया भोपाल-बीना-कटनी मुरवाड़ा-जबलपुर चलेगी। इसके अलावा जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर, अहमदाबाद-बरौनी-अहमदाबाद भी परिवर्तित मार्ग से चलेगी।