प्रत्याशी के लिए 40 लाख रुपये तक खर्च करने की सीमा तय – चाय नाश्ता मिठाई भी जुड़ेगी हिसाब में
ब्यूरो रिपोर्ट
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने विधानसभा प्रत्याशी के लिए 40 लाख रुपये तक खर्च करने की सीमा तय कर दी है। यह सीमा पिछले चुनाव में 28 लाख रुपये तक थी। विधायक के लिए मैदान में उतरने वाले नेता 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे। वही किये गए सभी खर्चो का लेकिन पाई-पाई का हिसाब उन्हें चुनाव आयोग को देना पड़ेगा। जिसमे खाने-पीने से लेकर टेंट, मिठाई, ग्राफिक्स, प्रिंटिंग, इलेक्ट्रिक सामान समेत अन्य सामान के रेट तय कर दिए हैं। यहां तक कि मंच पर तकिए पर भी बैठे, तो खर्च में 10 रुपए जोड़े जाएंगे। इसी तरह प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया और सोशल मिडिया पर भी आयोग द्वारा गठित टीम पैनी नजर रखेगी। पेड न्यूज की श्रेणी में आने वाले समाचार आदि पर त्वरित एक्शन होगा।