डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को मिली जमानत -बाहर निकते ही बेटे को गोद में उठा सीने से लगाया
ब्यूरो रिपोर्ट
इस्तीफा स्वीकार कराने आमला से निकली डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को भोपाल सेंट्रल जेल से कल देर शाम जमानत मिल गई। इस दौरान उनके पति सुरेश अग्रवाल , परिजन एवं समर्थक जेल परिसर के बाहर उन्हें लेने पहुंचे थे । जहाँ जेल से निकलते ही निशा बांगरे ने अपने बेटे को गोद में उठा गले से लगा लिया।
बता दे की निशा बांगरे को सोमवार भोपाल के बोर्ड आफिस चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया था। जहां उन्होंने पुलिस पर बर्बरता करने के आरोप लगाए थे। इस दौरान पुलिस से झूमा झटकी में उन्होंने पुलिस पर कपडे फाड़ने का भी आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस उन्हें हिरासत में ले कर सेन्ट्रल जेल ले गई थी। और उन्हें विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया था। जहां उन्होंने जमानत लेने से इनकार कर दिया था। और निशा को जेल भेज दिया गया था। मंगलवार को उन्हें विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ही कोर्ट से जमानत दे दी गई।
आगे की रणनीति के बारे में उन्होंने बताया की 12 तारीख को हाईकोर्ट में सुनवाई है कोर्ट ने प्रशासन से आदेश की अवमानना के प्रति नाराजगी जताते हुए उन्हें कोर्ट के समक्ष उपस्थित होने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा की उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। और वो चुनाव जरूर लड़ेगी।