scn news indiaबैतूल

अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा,अवैध संबंध की शंका के चलते हुई थी सुरेश की हत्या

Scn news india

मोहम्मद अफसर।

बैतूल जिले के मुलताई से एसडीओपी एसपी सिंह ने थाना मुलताई में प्रेस वार्ता कर बताया कि थाना अंतर्गत दुनावा पुलिस चौकी में दिनांक 28/09/2023 को ओझा विश्वकर्मा द्वारा अपने बेटे सुरेश विश्वकर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

वही दिनांक 02/10/2023 को ओझा विश्वकर्मा द्वारा दुनावा पुलिस चौकी में बेटे की मृत्यु की सूचना दर्ज कराई गई।

जिसमे बताया गया कि सुरेश का शव ग्राम बुआलखापा निवासी फुसलाल के खेत के कुएं मिला है।

सूचना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव का पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

पुलिस जांच में मृतक का शव गांव से अन्य गांव में मुख्य सड़क से 5 किलोमीटर अंदर खेत के कुएं में पाए जाने से संदेह उत्पन्न हुआ एवम परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।

एसडीओपी एसपी सिंह

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302,201 कायम कर मामले को विवेचना में लिया।

विवेचना के दौरान संदेही श्यामराव परते निवासी जाम की तलाश कर उसे अभीरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिस पर श्यामराव ने बताया कि मृतक के उनके परिवार में अवैध संबंध की शंका थी।

जिसको लेकर बुआलखापा स्थित खेत में सुरेश के साथ लड़ाई झगड़ा हुआ, उसने पास ही पड़े बांस के डंडे से सुरेश के साथ मारपीट की जिससे सुरेश जमीन पर गिर गया और दम तोड़ दिया।

आरोपी श्यामराव परते ने अपने बेटे मनोज परते और मित्र रमेश धुर्वे के साथ मिलकर शव को प्लास्टिक के फट्टे में लपेटकर खेत के रास्ते से ले जाकर उसे फुसलाल के खेत स्थित कुएं में शव को डाल दिया एवं घटना में प्रयुक्त बस के डंडे को वहीं पास की झाड़ियां में छुपा दिया।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा बरामद कर तीनों आरोपियों को अभीरक्षा में ले लिया है, जिन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।