किशोरी बालिका दिवस मनाया गया
ब्यूरो रिपोर्ट
बिछिया-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बिछिया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत राता में मनाया गया किशोरी बालिका दिवस इस तारतम्य में महिला बाल विकास परिवेक्षक श्रीमती मधुलिका उपाध्याय ने किशोरी बालिकाओं को अपना रहन- सहन एंव खान पान के बारे में दी समझाइस इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेक्टर मोचा की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्टॉप नर्स एवं प्राथमिक माध्यमिक शाला के समस्त छात्र-छात्राएं रही उपस्थित