scn news indiaबैतूल

छोटी-छोटी गलतियों की वजह से न हो पर्चा निरस्त : कलेक्टर श्री बैंस

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में कलेक्टर ने कहा आदर्श आचार संहिता का करें पालन

बैतूल- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आदर्श आचार संहिता के पालन पर चर्चा की। मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा घोषित आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात कलेक्टर श्री बैंस द्वारा सोमवार को कलेक्टर सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि जिन दलों के बीएलओ की नियुक्ति नहीं हो सकी है अथवा होना शेष है, उनकी तुरंत नियुक्ति करें। किसी भी छोटी सी गलती के कारण आवेदन निरस्त नहीं होना चाहिए।
बैठक में राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि व प्रवक्ता उपस्थित हुए। इनमें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री आदित्य बबला शुक्ला, प्रतिनिधि श्री कैलाश धोटे, इंडियन नेशनल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा, श्री हेमंत वागद्रे, प्रवक्ता श्री महेन्द्र बाद्य, प्रतिनिधि श्री हेमंत पगारिया, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री जीआर पटेल, प्रतिनिधि श्री नागले, कम्यूनिटी पार्टी ऑफ इंडिया (माक्र्सवादी) सचिव श्री प्रकाश शर्मा, आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष श्री शैलेस कुमार वाईकर, नेशनल पीपुल्स पार्टी के जिला अध्यक्ष शामिल थे। जनप्रतिनिधियों के साथ एडीएम श्री जयप्रकाश सैय्याम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद भी उपस्थित थे।