scn news indiaबैतूलभोपाल

निशा बांगरे की न्याय यात्रा पर बर्बरता

Scn news india

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट

भोपाल में निशा बांगरे की न्याय यात्रा पर बर्बरता डिप्टी कलेक्टर और उनके साथी को किया गिरफ्तार कपड़े फाड़े संविधान का भी किया अपमान,,,,,,,,,,,,
खबर मध्य प्रदेश के जिला बैतूल से

बैतूल ।डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने आमला के बस स्टैंड से अनन्त चतुर्दशी पर भगवान श्री गणेश और माता दुर्गा के दर्शन किए और डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी न्याय पद यात्रा की शुरूआत कर दी थी। निशा बांगरे अपने हाथ मे भारत का संविधान और भागवत गीता लेकर न्याय यात्रा कर रही थी। अपने इस्तीफे से प्रदेश में चर्चाओं में आई निशा बांगरे ने इस्तीफा स्वीकार करने की मांग को लेकर यह न्याय पद यात्रा शुरू की थी। आमला से शुरू हुई यात्रा मुख्यमंत्री के गांव जैत होते भोपाल निवास तक जाना ,था। यह लंबी न्याय यात्रा अगल अलग पड़ाव पार कर 11 दिनों में भोपाल पहुंची। भोपाल में इस्तीफा स्वीकृत करने की मांग को लेकर निशा बांगरे की न्याय पदयात्रा पहुंचने पर डिप्टी कलेक्टर और उनके साथियों को पुलिस की बर्बरता का शिकार होना पड़ा भोपाल पहुंची न्याय यात्रा के दौरान महिला डिप्टी कलेक्टर के साथ बर्बरता की गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो फाड़ी गई यही नहीं महिला अधिकारी निशा बांगरे के कपड़े फाड़े और उनके हाथ में जो संविधान था उसका भी अपमान किया गया संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो फाड़ने तथा संविधान के अपमान करने से लोगों में आक्रोश है जानकारी के अनुसार डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे और उनके साथियों को हिरासत में ले लिया गया है तथा उन्हें सेंट्रल जेल ले जाया जा रहा है।