scn news indiaदतिया

शासकीय कर्मचारी के साथ मारपीट, एफआईआर दर्ज न होने पर विरोध में उतरे कर्मचारी -भाजपा नेता पर आरोप

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

  • समूह संचालक भाजपा नेता ने की शासकीय कर्मचारी के साथ मारपीट,करने एव एफआईआर, दर्ज न होने के विरोध में
  • मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ दतिया द्वारा सीता सागर तालाब पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जारी।

दतिया – मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक संगठन ने अपने एक शासकीय कर्मचारी मारपीट की घटना के विरोध में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर सीतासागर पर धरना-प्रदर्शन  एवं उक्त घटना के आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है बता दे की मारपीट की घटना जनपद पंचायत में पदस्थ एडीओ प्रहलाद माहौर को आरोपी पवन रजक द्वारा शासकीय कार्य कर लौटने पर रास्ता रोककर मारपीट की एवं पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित कर्मचारी प्रह्लाद माहौर ने बताया है कि घटना 26 सितंबर की है की जब वह अपने कार्य क्षेत्र बड़ौनी कस्बे से लौट रहे तो आरोपी प्रहलाद माहौर ने ग्राम कुरथरा पर रास्ता रोक लिया और मारपीट कर शासकीय दस्तावेज फाड़ दिए। पीड़ित कर्मचारी ने बताया है आरोपी की ग्रामीणों ने  शिकायत की थी । जिसकी मेरे द्वारा जांच की गई थी।