scn news indiaमंडला

शेर के आतंक से पूरे गाँव में दहशत – हमले में एक मृत, शव के पास से शेर को ग्रामीणों ने भगाया

Scn news india

साबिर खान की रिपोर्ट 
मण्डला -(मवई) ग्राम पंचायत मढफा के मुरता के जंगल में आदम खोर शेर ने  हमला कर  अमर सिंह पिता बिसाहू को मौत के घाट उतार दिया। मवई बिलाक मुख्यालय से लग भग 18 किलो मीटर दूर मुरता के जंगल में शेर की आतंक फैला हुआ है। आज दिनांक 9,10,2023 को सुबह 9 बजे लोगों ने देखा कि अमर सिंह ग्राम पंचायत सारस डोली ग्राम कनई टोला को शेर खा रहा था।

फिर शेर को गांव के लोगों के द्वारा भगाया गया जिस की जानकारी थाना प्रभारी मवई और रेंज आफीसर मवई को दिया गया जांच कर लाश को पी एम के लिए भेजा गया। जिसमें रेंज प्रभारी ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार किया है।

बीड गार्ड 

मृतक के परिजन