बैतूल को बड़ी सौगात -100 सीट वाले एमबीबीएस कॉलेज की स्थापना का निर्णय
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल- विधानसभा चुनाव के पहले बैतूल को बड़ी सौगात मिली है। सरकार ने 100 सीट वाले एमबीबीएस कॉलेज की स्थापना का निर्णय ले लिया और इसके आदेश भी जारी हो गए हैं। बता दें कि बैतूल में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों के जनप्रतिनिधि प्रयासरत थे और अब यह सौगात मिल गई। एमपी राज्य शासन ने बैतूल जिले में 100 एम.बी.बी.एस. सीट प्रवेश क्षमता के चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना किये जाने हेतु सिद्धांतः निर्णय लिया है।
चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना नेशनल मेडिकल कौंसिल के नियमो अंतर्गत की जाती है। नेशनल मेडिकल कौंसिल के नवीन नियमानुसार चिकित्सा महाविद्यालय हेतु 25 एकड़ से अधिक भूमि जिला चिकित्सालय के 10 किलोमीटर के भीतर होनी आवश्यक है।