scn news indiaबैतूल

बेसबाॅल में रजत पदक प्राप्त कर -जनजातिय कार्यविभाग की 22 छात्राओं ने जिले को किया गौरवान्वित

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल जिले के इतिहास मे पहली बार एक विदेशी (अमेरिकी) खेल बेसबाॅल में रजत पदक प्राप्त कर जनजातिय कार्यविभाग की 22 छात्राओं ने इस नव इतिहास रचकर संपूर्ण बैतूल जिले को गौरवान्वित किया है,बात है जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत आने वाली कन्या शिक्षा परिसर और कन्या क्रीड़ा परिसर बैतूल की आदिवासी छात्राओं ने इंदौर मे आयोजित विभागीय राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता में में लीग मैच में शिक्षा विभाग भोपाल संभाग, क्वार्टर फाइनल में सागर संभाग और सेमी फाइनल में रीवा को एकतरफा हराकर रजत पदक और द्वितीय स्थान प्राप्त कर ऐतिहासिक प्रदर्शन कर बैतूल जिले का नाम रौशन किया ।

इनकी इस उपलब्धि में बेसबॉल के प्रशिक्षक श्री कैलाश वराठे सर कन्या क्रीड़ा परिसर बैतूल,श्री कृष्णा महलवंशी सर कन्या शिक्षा परिसर बैतूल श्री दीपक वाघ सर और श्री विजय पाटिल सर की मुख्य भूमिका रही। इस शानदार उपलब्धि पर सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग श्रीमति शिलपा जैन मैम व प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर व संपूर्ण स्टाफ पूरी टीम को बहुत बहुत शुभ कामनाएं प्रेषित करता है और भविष्य में ऐसे ही पदक हासिल करते हुए अपने जिले का नाम रौशन करे ऐसी ईश्वर से कामना करता है व कामना करता है कि यह खेल पूरे जिले मे सर्वव्यापि होकर एक स्थाई स्थान बनाये जिससे बैतूल जिले मे खेल के अवसर और रोजगार को बढ़ावा।