scn news indiaभोपाल

आज से आचार सहिता लागू हो सकती -इलेक्शन कमीशन प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

पांच राज्यों  के विधान सभा चुनाव हेतु चुनाव आयोग आज  चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12 बजे इलेक्शन कमीशन प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। जिसमें पांचों राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों का शेड्यूल जारी होगा। सूत्रों के अनुसार यानी आज से आचार सहिता लागू हो सकती है।

निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता लगने के तत्काल बाद कार्रवाई की समय सीमा तय की है।  इसे लेकर कमीशन की ओर से कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों निर्देश दिए गए हैं। इसमें सरकारी संपत्ति पर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटाने की कार्रवाई 24 घंटे के भीतर करने को कहा गया है।  इसके साथ ही इसमें कहा गया है कि आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण चौबीस घंटे में किया जाए और इसे आयोग के  पोर्टल पर दर्ज किया जाए।