तीन दिनों बाद आएगी कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची – ये नाम लगभग तय
ब्यूरो रिपोर्ट
भाजपा दूसरी सूची जारी होने के बाद भी कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले है। गहन मंथन और चिंतन दोनों जारी है। वही कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में बैठकों का दौर जारी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस के लगातार मंथन में कई प्रत्याशियों के नाम हुए फाइनल। जिसमे 66 सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगी है तो वही अभी 140 प्रत्याशियों के नाम पर मंथन जारी है। वही जानकारी निकल कर आ रही है की कम मार्जिन से हारने वाले नेताओं को भी फिर कांग्रेस टिकट दे सकती है। कांग्रेस की पहली सूची 11 अक्टूबर दिल्ली में स्क्रीन कमेटी की बैठक के बाद जारी होगी।
जी प्रत्याशियों के नाम लगभग फाइनल है उनमे पीसी शर्मा, विजयलक्ष्मी साधु, कमलेश्वर पटेल, सज्जन सिंह बर्मा, रवि वर्मा, जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी, कांतिलाल भूरिया, डॉ गोविंद सिंह, बाला बच्चन, तरुण भनोट, लखन घनघोरिया, जयवर्धन सिंह, सुखदेव पांसे, ओंकार सिंह मरकाम ,लाखन सिंह यादव, सचिन यादव ,सतीश सिकरवार (ग्वालियर पूर्व), अजब सिंह कुशवाह (सुमावली), प्रवीण पाठक (ग्वालियर दक्षिण), , घनश्याम सिंह (सेंवढ़ा), केपी सिंह (पिछोर), लक्ष्मण सिंह (चाचौड़ा), गोपाल सिंह चौहान (चंदेरी), विक्रम सिंह (राजनगर), आलोक चतुर्वेदी (छतरपुर), कल्पना वर्मा (रैंगांव), नीलांशु चतुर्वेदी (चित्रकूट), सुनील सराफ (कोतमा), विनय सक्सेना (जबलपुर उत्तर ), आरिफ मसूद (भोपाल मध्य), हिना कांवरे (लांजी), संजय शुक्ला (इंदोर -1), डाॅ. योगेंद्र सिंह (लखनादौन), संजय शर्मा (तेंदूखेड़ा), निलय डागा (बैतूल), शशांक भार्गव (विदिशा), विजय चौरे (सौंसर), कमलेश शाह (अमरवाड़ा), सुनील उइके (जुन्नारदेव), विपिन वानखेड़े (आगर), कुणाल चौधरी (कालापीपल), प्रताप ग्रेवाल (सरदारपुर), पांछीलाल मेड़ा (धरमपुरी), महेश परमार (तराना), रामलाल मालवीय (घटि्टया) और दिलीप गुर्जर (नागदा-खाचरोद), अजय टंडन (दमोह), राकेश मवई (मुरैना) और मेवाराम जाटव (गोहद), फुंदेलाल मार्कों (पुष्पराजगढ़), नारायण सिंह पट्टा (बिछिया) और शिवदयाल बागरी (गुन्नौर) शामिल है।