scn news indiaग्वालियर

नारकोटिक्स अधीक्षक ने की आत्महत्या

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

ग्वालियर – मुरार थाना के बड़ागांव स्थित एमराल्ड ग्रीन सिटी टाउनशिप में निवासरत नारकोटिक्स अधीक्षक सेल्वा मुरूगन  की  आत्महत्या की घटना ने सभी को चौका दिया है। बता दे की  4 अक्टूबर को श्री सेल्वा ने  कोल्डड्रिंक में सल्फास मिलाकर पी लिया था।  जिसके बाद गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ उपचार के दौरान तीन दिनों बाद  उनकी मौत हो गई। घटना से लोग स्तब्ध है।  बताया जा रहा है कि मुरूगन ने पारिवारिक विवाद  के चलते यह खौफनाक कदम उठाया। इससे पहले भी पत्नी से विवाद होने पर वे कुछ महीनों पहले आत्महत्या करने रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे। पुलिस मार्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।