scn news indiaमंडला

लापरवाही -अस्पताल भवन का निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन कार्य

Scn news india

ओमकार पटेल की रिपोर्ट

बिछिया-विकास खण्ड बिछिया के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत औरई में अस्पताल भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें ठेकेदार की लापरवाही गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है ठोकर मै टूट रहे सीमेंट से बने ईंट, सीमेंट का उपयोग किया जा रहा कम मजदूरों को सिर्फ अपनी मज़दूरी से मतलब जो ठेकेदार बोलेगा करेंगे वही शासन प्रशासन की राशि का बंदरबांट करने में कोई कसर नहीं जबकि मुस्किल से होते हैं ऐसे भवनों, इमारतों का निर्माण कार्य, लगता है जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को अपने सेयर से मतलब रहता है जिसका जीता जागता उदाहरण हाईस्कूल मेढाताल है आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में जितने भी शासकीय भवनों का निर्माण हुआ महज दो से तीन वर्षों में ही दरारें पड़ने लगती है आखिरकार क्यों निभाई जा रही टूटी फूटी जिम्मेदारीयां जहां सांप भी मर रहे ओर लाठी भी नहीं टूटती कब तक चलेगी ठेकेदारों की मनमानी आधे से ज्यादा काम ठेकेदार ओर दलालों की वज़ह से लटकते नजर आते हैं अधर में, बिछिया विकास खण्ड में शत प्रतिशत निर्माण कार्य भवन, सड़क, पानी टंकी या तो पूरे नहीं किए गए या गुणवत्ता विहीन कार्य शासन प्रशासन को कोई सुध नहीं  .