scn news indiaबैतूल

पुलिस को ग्रामीणों का सहयोग मिलता रहेगा तो क्षेत्र में नही चलने देंगे अपराधिक गतिविधियां- हरिओम पटेल थाना प्रभारी

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट

सांईखेड़ा :- थाने का चार्ज संभालते ही ग्रामीणों के साथ बैठक कर जाना क्षेत्र के बारे में ग्रामीणों की सुनी समस्या थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने शुक्रवार देर शाम आनन-फानन में सांईखेड़ा थाने की कमान संभाली विगत एक माह से थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा जैसे अवैध गति विधि के चलते क्षेत्र के लोगों द्वारा एसपी से शिकायत की गई थी।

ग्रामीणों की शिकायत के बाद सांईखेड़ा थाना प्रभारी को तत्काल हटाकर थाने कि कमान हरिओम पटेल को सौंपी गई थाने का चार्ज लेते ही पटेल ने ग्रामीणों के साथ बैठक ली व जाना क्षेत्र के बारे में पटेल ने कहा कि पुलिस को ग्रामीणों का सहयोग मिलता रहेगा तो क्षेत्र में नही चलने देंगे अवैध गति विधि आने वाले समय में आदर्श आचार संहिता के चलते नवरात्र में नही बजेंगे डीजे गांव में सभी मण्डलो के सदस्यो से करेंगे बैठक देर रात तक नही बजेंगे साउंड सिस्टम।