scn news indiaभोपाल

वर्दी भत्ता-5 हजार रूपये से 25 हजार रूपये

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

राज्य शासन के आदेश अनुसार अपर सचिव, वन विभाग द्वारा वन विभाग के कार्यपालिक अमले को वर्दी भत्ता के लिये आंशिक संशोधन पर प्रारंभिक अनुदान एवं नवीनीकरण अनुदान स्वीकृत किया गया है, जिसमें वन क्षेत्रपाल, उप वन क्षेत्रपाल और वनपाल को प्रारंभिक अनुदान 5 हजार रूपये से 25 हजार रूपये (3 वर्ष के अंतराल में) स्वीकृत किया गया है। शेष शर्तें समसंख्यक आदेश दिनांक 7 नवम्बर 2012 एवं 7 दिसम्बर 2013 अनुसार रहेगी।