scn news indiaबैतूल

थाना मुलताई में शांति समिति की बैठक आहूत की गई

Scn news india


मोहम्मद अफसर की रिपोर्ट

खबर बैतूल जिले के मुलताई से शनिवार देर शाम नगर के थाना परिसर में प्रशानिक अधिकारियों की उपस्तिथि में शांति समिति की बैठक आहूत की गई।

जिसमे आगामी दिनों में लगने वाली आदर्श आचार संहिता एवम नवरात्रि पर्व को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती तृप्ति पटेरिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एसपी सिंह, तहसीलदार अनामिका सिंह, थाना प्रभारी सुश्री प्रज्ञा शर्मा सहित नायब तहसीलदार,नगर पालिका कर्मचारी,नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु शामिल हुए।

बैठक में विधान सभा चुनाव को लेकर लगने वाली आदर्श आचार संहिता के नियमो से उपस्थित लोगो को अवगत कराया गया।

वही विधानसभा चुनाव के समय किसी भी तरह से असंवैधानिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्ति पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत सजा जुर्माना एवं कारावास के बारे में प्रोजेक्टर स्क्रीन के माध्यम से बताया गया।

विधानसभा चुनाव में डीजे साउंड से प्रचार करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा,
नवरात्रि पर्व पर डीजे पर बजने वाले फूहड़ गानों सहित चमचमाती लाइट पर रोक लगाने की मांग नागरिकों द्वारा की गई।