विधानसभा चुनाव के पूर्व जयस संगठन ने किया महापंचायत आयोजन
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
खबर मध्य प्रदेश के बैतूल से है जहां जयश संगठन आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर शक्ति प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा लागातार सामाजिक मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरने वाला जय आदीवासी संगठन इस बार विधानसभा चुनाव में प्रदेश भर प्रत्याशियों से चुनाव लड़वाने की योजना बना चुका है इसी तारतम्य में आज मध्य प्रदेश के जिला बैतूल में महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिसने प्रदेश पदाधिकारी हरदा,छिंदवाड़ा , सहित जिला संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बैतूल की भेसदेही विधान सभा से बैतूल जिलाध्यक्ष संदीप धुर्वे को चुनाव में भारी बहुमतो से विजय दिलाकर विपक्षी दलों को मुंह तोड़ जवाब देने की भी बात मंच से कही गई।
आपको बता दे जयस ने महापंचायत में शर्व समाज के धर्म गुरुओं को आमंत्रित किया था कार्यक्रम में अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम व गोंडी। नृत्य का भी आयोजन चलता रहा था कार्यक्रम में जिले भर से कार्यकर्ता मौजूद रहे।