scn news indiaबैतूल

विधानसभा चुनाव के पूर्व जयस संगठन ने किया महापंचायत आयोजन

Scn news india

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 
खबर मध्य प्रदेश के बैतूल से है जहां जयश संगठन आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर शक्ति प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा लागातार सामाजिक मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरने वाला जय आदीवासी संगठन इस बार विधानसभा चुनाव में प्रदेश भर प्रत्याशियों से चुनाव लड़वाने की योजना बना चुका है इसी तारतम्य में आज मध्य प्रदेश के जिला बैतूल में महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया।

जिसने प्रदेश पदाधिकारी हरदा,छिंदवाड़ा , सहित जिला संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बैतूल की भेसदेही विधान सभा से बैतूल जिलाध्यक्ष संदीप धुर्वे को चुनाव में भारी बहुमतो से विजय दिलाकर विपक्षी दलों को मुंह तोड़ जवाब देने की भी बात मंच से कही गई।

आपको बता दे जयस ने महापंचायत में शर्व समाज के धर्म गुरुओं को आमंत्रित किया था कार्यक्रम में अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम व गोंडी। नृत्य का भी आयोजन चलता रहा था कार्यक्रम में जिले भर से कार्यकर्ता मौजूद रहे।