जेल की ऊंची दीवार फांद कैदी हुआ फरार ,टूटी हड्डी , घेरा डाल पुलिस ने पकड़ा
ब्यूरो रिपोर्ट
कटनी जिला जेल में काम करने के दौरान एक कैदी सीढ़ी के सहारे जेल की ऊंची दीवार फांद फरार हो गया और जेल के बड़ी नाली में अपने ऊपर कीचड़ लपेट 12 घाटे तक बैठा रहा हाला की जिला जेल के पुलिस कर्मी और संबंधित थाने की पुलिस कर्मी को जेल से फरार हुए कैदी को जिला जेल के नाली के पास पकड़ ही लिया, फरार हुआ कैदी इस लिए वहा से भाग नही सका क्यों की जेल की दीवार फांदते वक्त उसके पैर की हड्डी टूट चुकी थी और वह जेल के बड़े नाले में खुद पर कीचड़ लपेट बैठा हुआ था।,
कटनी जेल अधीक्षक ने प्रभात चतुर्वेदी ने बताया की कटनी जिला जेल की दीवार फांदकर फरार हुए विचाराधीन बंदी 35 वर्षीय ललन कोल निवासी गुड़गुडौहा कैया मोहल्ला कैमोर का निवासी है जो जेल की दीवार फांद जेल लाइन के समीप बनी एक बड़ी नाली से बीती रात करीब ढाई बजे गिरफ्तार कर लिया गया है,जिला जेल की दीवार कूदने की वजह से बंदी ललन कोल के पैर की हड्डी टूट गई है। जिससे चलने और भागने में असमर्थ बंदी ललन जेल परिसर में जेल लाइन के समीप ही मलबा और पानी निकासी की नाली में छिपकर बैठा था।
प्रभात चतुर्वेदी(जेल अधीक्षक)
शातिर बंदी ललन कोल ने अपने शरीर में नाली के मलबे का ही लेपन कर लिया था ताकि उसे सहजता से देखा ना जा सके। ऐसा करके बंदी ललन ने अपने को काफी देर तक सर्चिंग टीम की नजरों से खुद को छिपाए रखने में कामयाब भी रहा। लेकिन निरंतर जारी सघन सर्चिंग की वजह से बंदी ललन, जेल प्रहरी योगेन्द्र पटेल की चौकस नज़रों के चलते पकड़ा गया। ललन के फरार होने के बाद से ही जेल परिसर और बाहर पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही थी।