scn news indiaबैतूल

पितरों को तर्पण – सूर्य पुत्री मां ताप्ती के घाट पर सामूहिक तर्पण

Scn news india

सुनील नाडेकर की रिपोर्ट

ग्राम अमरावती घाट के ग्रामवासियों द्वारा सूर्य पुत्री मां ताप्ती के घाट पर सामूहिक तर्पण किया
श्री मदनजी महाराज ने कहा की पितरों को श्रद्धा से किया गया तर्पण उन्हें पितृ लोक में तृप्त करता है और आशीर्वाद मिलता है।

महाराजजी ने बताया है कि दिनांक 14अक्टूबर 2023शनिवार को आने वाली शनिचरी अमावस का और पितृ मोक्ष अमावस्या का सूर्यग्रहण ग्रहण का विशेष दुर्लभ योग बन रहा है इस हेतु आने वाले 14अक्टूबर को बलेगाव ताप्ती घाट पर समय सुबह 7बजे से सामूहिक तर्पण किया जायेगा इस दुर्लभ अवसर पर समस्त ग्रामवासी पितरों की तृप्ति की कामना और तर्पण श्राद्ध करेंगे।