20 से अधिक युवा भाजपा में शामिल पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने किया अभिनंदन
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। आज के युवा जिले और प्रदेश का बेहतर भविष्य चुनने में सक्षम है । भाजपा सरकार हमेशा युवा वर्ग को प्राथमिकता में रखती है। आज आप लोगो का अभिवादन करते हुए नए भारत नए मध्यप्रदेश और नया बैतूल बनाने की भावनाएं बलवति है यह कहते हुए पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा में हमेशा राष्ट्र प्रथम और पार्टी दूसरे स्थान पर होती है। इस भावना ने भाजपा को विश्व की सबसे बडी राजनैतिक पार्टी बनाया है। हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने सीखो कमाओं योजना की जो पहल की है। वह युवाओं को आर्थिक रूप से ताकतवर बना रही है। विश्व में लोकप्रियता के मामले में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने युवा व्यवसायियों के लिए हर मदद को पूरा करने का काम किया है। सभी युवाओं को पार्टी की रीति नीति को समझते हुए आने वाले चुनावों में प्रण प्राण से जुट जाना है। श्री खंडेलवाल ने भाजपा की सदस्यता लेने वाले युवाओं को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत किया। भाजपा की सदस्यता लेने वालो में हनी सिसोदिया ने चर्चा में बताया कि जिस तरह से मोदी जी और शिवराज मामा समाज के लिए कार्य कर रहे है। उसे देखते हुए भाजपा के साथ काम करने की इच्छा है वहीं विशाल महाले ने कहा कि पिछली बार बैतूल जिले में अधिकांश जगह पर कांग्रेस के विधायक जीत गए तो जिले का विकास ही मानो ठप्प हो गया। विकास के लिए युवाओं के लिए भाजपा में शामिल हुए है भाजपा को जीताना ही जरूरी है। वही ं अक्षत शुक्ला ने कहा कि मोदी जी के खिलाफ जो गठबंधन बना है वे राक्षसी प्रवत्ति के है जो सनातन पर हमले कर रहे है। वहीं भाजपा सांस्कृतिक अभ्योदय चलाकर मंदिरो के भी नव निर्माण में दिखाई देती है। प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। हम सनातन के साथ है हम भाजपा के साथ है। पार्टी में शामिल होने वालो में नीरज वागद्रे, हेमंत उइके, प्रतिक गोस्वामी, राकेश माकोडे, गौरव पांडे, अंकित पंवार, हर्ष महाले, अभिषेक चौहान, तनिष्क मालवीय, आशीष मालवीय, आदित्य वागद्रे, अमन हिंगवे, अनुराग पंवार सहित बडी संख्या में युवा शामिल हुए। फोटो – 1