scn news indiaभोपाल

सभी मतदान के लिए दिव्यांगजनों को सुगम व्यवस्था कराने के दिए निर्देश

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने विधानसभा क्षेत्र बैरसिया, उत्तर, नरेला, दक्षिण पश्चिम, मध्य, गोविन्दपुरा, के रिटर्निग और सहायक रिटर्निग अधिकारियों,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फंदा, बैरसिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका बैरसिया को निर्देश दिए हैं कि आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों (पी.डब्ल्यू.डी) को सुगम मतदान अन्तर्गत मतदान केन्द्र पर आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाए।

उन्होंने निर्देश दिए है कि विकासखण्ड स्तर पर ऐसे मतदान केन्द्रों का चयन किया जाये जहाँ दिव्यांगजनों को सुगमता से मतदान करने के लिये विशेष व्यवस्थायें करने की आवश्यकता है। मतदान केन्द्रों में स्वयं सेवा संस्थाओं तथा अन्य इच्छुक व्यक्तियों के सहयोग से मतदाताओं के लिये व्हीलचेयर, वॉकर की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। विगत निर्वाचन में व्हीलचेयर, वॉकर की व्यवस्था की गई थी। इन उपकरणों का पुनः आंकलन कर सुधार कार्य अथवा नवीन उपकरणों का क्रय किया जाये। इसके लिये मतदान केन्द्रवार ग्राम पंचायत / वार्डवार कार्यवार कार्ययोजना तैयार की जाये ।

निर्वाचन आयोग के सामान्य निर्देशों के अध्याधीन दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्र तक ले जाने की व्यवस्था स्वयंसेवी व्यक्तियों के माध्यम से की जाती है । ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ रैम्प नहीं है, वहाँ अस्थाई / स्थाई रैम्प की व्यवस्था की जाए। निर्वाचन आयोग के निर्देश है कि समस्त मतदान केन्द्रों पर यथा संभव स्थाई रैम्प बनवाये जायें ।