परिक्षेत्र जगमंडल में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया
अमित चौरसिया की रिपोर्ट
पूर्व सामान्य वन मंडल मण्डला के परिक्षेत्र जगमंडल अंजनिया में लतिका तिवारी उपाध्याय वन क्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी जगमंडल के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र प्रांगण जगमंडल में स्कूली छात्र/छात्राओं एवं कालेज के विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
प्रतियोगिता में सी एम राइज स्कूल अंजनिया, महाविद्यालय अंजनिया, रानी दुर्गावती महाविद्यालय मण्डला के लगभग 50 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिए
चित्रकला प्रतियोगिता में कु. विशाखा तिवारी नाइस इंस्टीट्यूट मण्डला ने प्रथम स्थान ,कु. आस्था नंदा शासकीय कन्या उच्च. माध्यमिक विद्यालय अंजनिया ने द्वितीय स्थान, रविकांत भाँवरें सी एम राइज स्कूल अंजनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किये ।
क्वीज प्रतियोगिता में कु.प्राची तिवारी शास. कन्या उच्च.माध्यमिक विद्यालय अंजनिया ने प्रथम स्थान ,अभास पटेल सी एम राइज स्कूल अंजनिया ने द्वितीय स्थान,समग्र पटेल सी एम राइज स्कूल अंजनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किये ।
सभी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कार प्रदान किये गए ।
परिक्षेत्र अधिकारी जगमंडल द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को वन्य प्राणियों के महत्व व उनकी सुरक्षा के संबंध में समझाया गया। परिक्षेत्र जगमंडल के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा!