scn news indiaदमोह

गोंड महासभा ने मनाया अमर वीरांगना महारानी दुर्गावती का जन्मोत्सव

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

  • गोंड महासभा ने मनाया अमर वीरांगना महारानी दुर्गावती का जन्मोत्सव
  • बड़े हर्ष उल्लास के साथ धूम धाम से मनाई महारानी दुर्गावती की जन्म जंयती

बांदकपुर/दमोह:- प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ऐडाली ने जानकारी देते हुए बताया है कि गोंडवाना साम्राज्य की अमर वीरांगना महारानी दुर्गावती का 499 जन्मोत्सव कार्यक्रम गोंड समाज महासभा जिला कमेटी दमोह के तत्वधान में दमोह जिले की पावन नगरी ग्राम बांदकपुर में बड़े हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल से गोंड समाज महासभा की मातृशक्ति पितृशक्ति युवा शक्तियों के द्वारा मां रानी दुर्गावती का स्वरूप लिए घोड़े पर विराजमान बग्घी के साथ नगर में रैली निकाली उसके तत्पश्चात नगर में खेर दाई की पूजा कर भगवान जागेश्वर भोलेनाथ के पूजा अर्चना करने के बाद रैली पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंची।
जहां पर आमंत्रित अतिथियों के द्वारा गोंडवाना साम्राज्य की अमर शहीद वीरांगना महारानी दुर्गावती मरावी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों ने उन्हें नमन किया ।


इसके बाद आयोजित कमेटी द्वारा अतिथियों का स्वागत फुल माला उसे किया और अतिथियों द्वारा महारानी दुर्गावती एवं गोंडवाना साम्राज्य के विशालकाय इतिहास पर अपने वक्तव्य रखें और इस कार्यक्रम का मंच सफल संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ठाकुर उप सरपंच ग्राम पंचायत समदई के द्वारा किया।


इस कार्यक्रम में शामिल मुख्यतिथि गोंड समाज महासभा प्रदेश सह सचिव कौशल सिंह पोर्ते इमलीडोल जिला पंचायत सदस्य बबीता पोर्ते प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ठाकुर उप सरपंच समदई, जबेरा ब्लॉक अध्यक्ष महाराज सिंह धुर्वे(रिटायर्ड फौजी) जबेरा सरपंच एवं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शिवलाल धुर्वे , युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अनरत सिंह ऐडाली , गोंड समाज महासभा दमोह जिला अध्यक्ष धीरज सिंह सारुता शिक्षक
आयोजक, डोमन सिंह ठाकुर बालवीर सिंह मरावी शिक्षक जाहर सिंह पोर्ते शिक्षक, जगन पहलवान, जय सिंह कड़ोपा, राजेश मरावी, भुमका संघ अध्यक्ष्य नारायण मरावी, 750 धारी कोमल शाह बंकागढ, शंकर शाह तेकाम, रघुवीर सिंह मरावी, प्रकाश सिंह धुर्वे, कमोद सिंह, नारायण सिंह ठाकुर अपर कलेक्टर, महेंद्र सिंह मरकाम शिक्षक, अज्जू तेकाम, मनु मरावी, गोविंद सिंह, कोदू शाह पुट्टा, प्रेम सिंह, सुनील शाह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रजनी टेकाम, लक्ष्मी, गोपा ऐडाली, आरती एडाली, आशी ऐडाली, प्रिया मरकाम, ज्योति, निशा, आदि हजारों की तादाद में जिले भर के गोंड समाज महासभा के लोगों की उपस्थिति रही कार्यक्रम का अंत में आभार व्यक्त डोमन सिंह ठाकुर ने व्यक्त किया।