scn news indiaबैतूल

क्रेन की मदद से टैंकर चोरी करने का प्रयास

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट

सांईखेड़ा :- सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे के करीब एक ढाबे पास खड़े लाखों रुपए के टैंकर को क्रेन से चोरी करने का मामला सामने आया है। फिलहाल मामले में सांईखेड़ा पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस की ओर से क्रेन और टैंकर को जप्त किया गया है। वहीं मौके से पकड़े गए कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। टीआई नन्हेवीर सिंह का कहना है कि टैंकर मालिक के आने पर मामला कायम किया जाएगा। थाना सांईखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत दो दिन पूर्व बीती रात लगभग 1 बजे ढाबे के पास एसिड का टैंकर खड़ा था। इस टैंकर को कुछ लोग क्रेन लगाकर चोरी कर रहे थे। इस टैंकर को चोरी करने के लिए पिछले तीन-चार दिनों से प्लानिंग की जा रही थी।


आरोपियों ने इसे पहले सुधारा। उसके बाद नागपुर से क्रेन बुलाकर इस चोरी किया जा रहा था। टीआई नन्हेवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि टैंकर चोरी हो रहा है। इस पर उन्होंने तुरंत ही मौके पर पुलिस बल भेजा।
इसके बाद टैंकर और क्रेन को जप्त कर थाने में खड़ा कर लिया गया है। वहीं कुछ लोगों को भी पकड़कर उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि टैंकर गुजरात के किसी व्यक्ति का है। उसके सांईखेड़ा थाना आने पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
पूरे मामले में उनका कहना है कि यह टैंकर लंबे समय से ढाबे के पास खड़ा हुआ था और इस टैंकर की देखभाल के लिए टैंकर मालिक द्वारा एक कर्मचारी को भी नियुक्त किया गया था। पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।