मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी ने आमला थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट
विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा आज आमला में तहसीलदार को एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया जिसमें विषय अंतर्गत जैसा की जैसा की be देखा जा रहा है की आमला नगर में महिलाओं बहन बेटियों की सुरक्षा हेतु जो की रेलवे स्टेशन बाजार एवं स्कूल कोचिंग क्लासेस अन्य क्षेत्र में आना-जाना करती है परंतु चौक चौराहा पर लोगों का जमावड़ा अपवादकर्ताओ का डर जिससे महिलाओं बहनों का घर से निकलना मुश्किल होता जा रहा है और रात्रि में शनिचर बाजार एवं रेलवे कॉलोनी हवाई अड्डा एवं रेलवे ग्राउंड शराब पीने का अड्डा बन गया है। दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका सोनाली नागले ने बताया कि स्कूलों के समय आसामाजिक तत्व द्वारा गाड़ी तेज चलाना एवं कॉमेंट्स करना बहनों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है आज इसी के संदर्भ में मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सोपा गया और आगामी कुछ दिनों में नवरात्र दिवाली जैसे हिंदू त्यौहार आ रहे हैं जिसमें महिलाओं बहनों की सुरक्षा को लेकर भी कहा गया साथ ही त्योहारों के चलते सड़कों पर गोवंश भी सड़कों पर घूम रहे हैं उसे पर भी ध्यान एकत्रित किया एवं गोवंश के लिए गौशाला की मांग की एवं नवरात्र में गरबा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रमों में आसामाजिक तत्वों पर भी ध्यान देने एवं किसी भी हिंदू बहन बेटियों एवं माताओं को किसी भी परेशानी का सामना करना पड़े इस और शासन प्रशासन का ध्यान एकत्रित किया जिसमें मातृशक्ति जिला संयोजिका शीला बर्डे जी, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका सोनाली नागले , शांती बाई, निर्मला खातरकर, हेमलता सोनी, सिंधु देशमुख, नंदनी नाथ, माधुरी, संध्या राठौर, कल्पना वाइकर, अनिता बाई, स्नेहा आदि मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की माताएं एवं बहने उपस्थित रही।