बैतूल चुनाव के दौरान आचार-संहिता के नियमों का करै पालन,इस दौरान राजनीतिक संगठनों के दबाव में ना आएं पत्रकार
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
जर्नलिस्ट एंड प्रेस एम्पलाइज वेलफेयर सोसाइटी जिला समिति की बैठक संपन्न
बैतूल। जर्नलिस्ट एंड प्रेस एम्पलाइज वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में सर्किट हाउस बैतूल में जिला संरक्षक मुस्ताक रिजवी व जिलाध्यक्ष नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक अयोजित की गई बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने जिले की विभिन्न राजनिक गतिविधियों पर विचार मंथन किया।
बैठक में संस्था के पदाधिकारी पत्रकारो ने आचारसहीता लगने के पश्चात् क्या क्या सावधानी बरतनी हे इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिले भर की पाचो विधानसभा में समस्त राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों की रण नीति व राजनेतिक समीकरण को लेकर भी विभिन्न चर्चा की गई । बैतूल जिले की सभी तहसीलो में पत्रकार संगठन की कार्यकरणी भी जल्द होगी गठित बैतूल जिला अध्यक्ष नितिन अग्रवाल , व वरिष्ठ पत्रकार मुस्ताक हुसैन रिजवी ने कहा की पत्रकार चुनाव के पूर्व किसी भी राजनैतिक दबाव का सीकर ना हो यदि किसी पत्रकार पर कोई भी राजनीतिक दल या नेता चुनावी दबाव बनाता है तो तत्काल इसकी सूचना समिति के सदस्यो को दे समिति ऐसे नेता व संगठन को चिन्हित भी करेगी व इसकी शिकायत समिति दौरा निर्वाचन समिति को करेंगी।
बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष नईम मामू,सचिव मोहन प्रजापति,सहसचिव शशांक सोनकपुरिया, कोषाध्यक्ष साजिद खान,संगठन मंत्री संतोष प्रजापति, मीडिया प्रभारी विशाल भौरासे,जिला प्रभारी आईटी सेल, दिवाकर वराठे, जिला प्रवक्ता इरशाद खान सागर करकरे को सह जिला प्रवक्तासागर करकरे, सह आईटी सेल प्रमुख कार्तिक त्रिवेदी, सदस्य मौजूद रहे ।