महिला बाल विकास की बढ़ती हुई लचर व्यवस्था नोनीहाल बच्चों से खिलवाड़
ओमकार पटेल की रिपोर्ट
बिछिया-आंगनबाड़ी केंद्र औरई माल सेक्टर औरई सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मिली भगत से संचालन हो रहे केंद्र, शासन प्रशासन की आंखों में झोकी जा रही धूल केंद्र खुला छोड़कर कार्यकर्ता व सहायिका नदारत, जबकि नोनीहाल 8 से 10 बच्चे भवन में रोते बिलखते आते हैं नजर, भवन के आसपास घनी झाड़ियां सर्पदंश का खतरा, पानी के टैंकर में नहाते नजर आते हैं नोनीहाल बच्चे, आखिरकार नोनीहाल बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो जिम्मेदार कौन, लगभग महिला बाल विकास की लचर व्यवस्था बिछिया ब्लॉक के औरई सेक्टर में देखने को मिलती है जहां सेक्टर सुपरवाइजर को पूर्व में भी कुछ आंगनबाड़ी की अनिमित्ताओं से अवगत कराया गया,जहां लगता है संबंधित सुपरवाइर घर में ही बैठकर करती है आंगनबाड़ी केन्द्रों का विजिट