मोबाइल की बैटरी फटने से बच्चे का हाथ हुआ बुरी तरह से जख्मी
सुनील यादव की रिपोर्ट
कटनी जिले के बड़वारा गणेशपुर ग्राम निवासी एक 11 वृषीय बच्चे के हाथ में मोबाइल की बैटरी फटने से बच्चे का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहा बच्चे का इलाज जारी है।
घायल बच्चे के परिजनों ने बताया की सभी घर वाले काम पर चले गए थे और 11 वर्षीय घायल राहुल सिंह घर पर मोबाइल की बैटरी निकाल खेल रहा था उसी दौरान अचानक उसके हाथ में बैटरी ब्लास्ट हो गई बैटरी ब्लास्ट होते ही घायल राहुल की चीख पुकार से आसपास के पड़ोसी उसके घर पहुंचे तो राहुल का हाथ खून से लतपत था जिसकी सूचना पड़ोसियों ने घायल राहुल के भाई और माता पिता को दी सूचना मिलते ही राहुल के परिजनों ने तुरंत ही 108 एंबुलेश से कटनी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहा घायल राहुल का इलाज जारी है।
लल्लू सिंह – घायल बच्चे का भाई।
प्रेम राज सिंह 108 एंबुलेंस कर्मी