scn news indiaबैतूल

खबर का असर -पत्रकारों की झूठी शिकायत करने वाले, हटाए गए शिक्षक शिक्षिका , जांच जारी होगी बड़ी कारवाही

Scn news india

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के बैतूल में एक शिक्षक को अपना तानाशाह रवैया भारी पड़ गया और उसका साथ देना सहकर्मी शिक्षिका को भी भुगतना पड़ रहा है आपको बता दें कि ताजा मामला बैतूल के मरामझिरी प्राथमिक स्कूल का है जहाँ शिक्षक सुभाष सिंह ठाकुर द्वारा मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोइया महिला को प्रताड़ित कर उसका सामान बाहर फेंक दिया गया था वहीं रसोइया गंगा नागले के द्वारा शिक्षक पर आरोप भी लगाए गए थे कि वह रसोइया पर गलत नजर रखता है और अकेले में वीडियो भी बनाता है इस बात की शिकायत महिला गंगा नागले द्वारा अजाक थाने में भी की गई थी और यह जानकारी उसने पत्रकारों को भी दी थी।

इस बात की जमीनी हकीकत जानने के लिए मीडिया कर्मी मरामझिरी स्कूल पहुँचे थे और मौका स्थिति पर पहुँचने के बाद मीडिया कर्मी द्वारा मामले की गंभीरता देखते हुए मीडिया कर्मी स्कूल का कवरेज किया महिला गंगा नागले से इस मामले में जब बात गई तो उसने बताया कि वह पिछले 12 वर्ष से स्कूल में एमडीएम का खाना बनाने का काम कर रही है आज तक किसी शिक्षक और बच्चों के द्वारा कोई आपत्ति नही जताई गई यह शिक्षक जो कि पहले से ही विवादित छवि के है ये आये हुए 3 माह ही हुए है और यह बच्चों को भड़का रहा है की यह मेहरा समाज की महिला है और इसके हाथों का खाना नही खाना घर से टिफिन लेकर आना इस तरह से बच्चों को डराकर वो बच्चों और परिजनों पर दबाव बनाता है जब मीडिया कर्मियों द्वारा महिला गंगा नागले से पूछा गया ऐसा क्यों तब उसने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षक सुभाष सिंह ठाकुर गलत नजर रखते है और मैं किचन में अकेली रहती हूँ तो मेरे वीडियो बनाते है मुझसे छेड़छाड़ करते है हाथ पकड़ते है मेरे सामने यूरिन करने खड़े हो जाते है और जब मैंने इस बात की शिकायत पुलिस में कर दी तो मेरा सामान बाहर फेंक दिया और बच्चों को उनके परिजनों को भड़का दिया कि ये नीच जात की महिला है इसके हाथ का खाना नही खाना आप बच्चों का टिफिन घर से बनाकर भेजें।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी

इस मामले के कवरेज के लिए जब मीडिया कर्मी पहुँचे तब अजाक थाने का पुलिस बल भी साथ ही पहुँचा था बच्चों से बातचीत पुलिस के द्वारा की गई उनसे सवाल भी पूछे गए थे तब इसके सारे फ़ोटो वीडियो पत्रकारों द्वारा बनाये गए थे उसके बाद शिक्षक सुभाष सिंह ठाकुर बच्चों और परिजनों को लेकर बैतूल कोतवाली पहुँचे और पत्रकारों पर झूठे आरोप लगाते हुए 50 हजार रुपये को अड़ीबाजी की शिकायत कर दी शिक्षक सुभाष ठाकुर यहीं नही रुके वो दूसरे दिन स्कूल में पढ़ाना छोड़कर बच्चों और परिजनों को लेकर कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुँच गए और अपने कर्तव्य का निर्वहन न करते हुए पत्रकारों की झूठी शिकायत करने में लग गए उनके द्वारा स्कूल के समय मे अपना अध्यापन कार्य छोड़कर इस तरह शिकवा शिकायतें करने में लगे रहने से बच्चों का भविष्य दांव पर लग रहा है इस बात की शिकायत मिडियाकर्मियों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को भी गई थी जिस पर ततकाल कार्यवाही करते हूए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक सुभाष सिंह ठाकुर और साथी शिक्षिका आशा करणे को उमरवानी अटैच किया गया और अब जांच दल बनाकर सारे मामले की जांच की जाने की बात विभाग द्वारा की गई है।