चोरी को लेकर संयुक्त दलो की बैठक-अलाउंस करा कर चोरों को दिया जाएगा आखरी अल्टीमेट -नहीं तो निकलेगा जुलुस
ब्यूरो रिपोर्ट
- सतपुड़ा प्लांट के कर्मचारियों की कॉलोनी से खिड़की दरवाजे हो रहे हैं लगातार चोरी
- सारणी थाना में चोरी को लेकर संयुक्त दलो की बैठक संपन्न
संयुक्त बैठक में सरकारी खाली एवं रहवासियों के आवास से आए दिन सागौन के दरवाजे चोरी होना, लोहे की खिड़की चौखट, ईट निकालने का मुद्दा उठा जिस पर सभी लोगों ने थाना प्रभारी एवं सतपुड़ा प्लांट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी को कहा कि जो भी व्यक्ति आवास दरवाजे सहित अन्य सामान चोरी करते, चोरी का सामान खरीदने वाले को रंगे हाथों पकड़ने पर उसे सिविल विभाग से नोटिस देकर उसके घर को तोड़ने का विचार रखा गया। क्योंकि इन्हीं चोरों के द्वारा आवास खाली होते ही क्वार्टर को मलबे में तब्दील कर दिया जाता है। जिससे सारनी नगर खंडहर दिखने लगा है। ऐसे लोगों पर उनके आवास पर कार्रवाई कर उनका शहर की मुख्य सड़क से जुलूस निकालने की बात कही गई। जुलूस की बात पर थाना प्रभारी ने सहमति जताई।
बैठक के दौरान वार्ड क्रमांक 5 पार्षद ज्योति नागले ने कहा कुछ दिन पहले उनके वार्ड में जल आवर्धन योजना द्वारा लगाई गई पानी की पाइपलाइन के मीटर में लगे तांबा चोरी करने के लिए एक ही रात में 45 घर के मीटर चोरी हो गए। वही नगर पालिका द्वारा नाली पर रखे गए पत्थर पर भी हाथ साफ कर रहे है। चोर द्वारा लगातार विद्युत नगरी सारनी पर ग्रहण लगाकर उसे खंडहर बनाने का कार्य किया जा रहा है
चोरों को अंतिम चेतावनी देने के लिए समस्त वार्डों में एलाउंसमेंट करने पर सहमति बनी, जल्द ही ऑटो के माध्यम से समस्त वार्डों में अनाउंसमेंट करवाकर चोरों को अल्टीमेटम दिया जाएगा।
नगर के मुख्य चौक चौराहों पर कैमरे लगाने को लेकर को नगर पालिका सीएमओ के साथ बैठक करने पर सहमति बनी। सीएमओ से बढ़ती चोरी को देखते हुए सामाजिक संगठन पार्षद मुख्य सड़कों पर कैमरे लगाने को लेकर आग्रह करेगा। थाना प्रभारी ने कहा सुरक्षा की दृष्टि से सभी को दुकानों के सामने कैमरे लगाना चाहिए। जिससे चोरियों पर अंकुश लगाया जा सकता है।
इस अवसर पर सतपुड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष अरविंद सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम मदन, सतपुड़ा प्लांट के सांसद प्रतिनिधि अखिलेश तिवारी, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष स्वदेश तिवारी, विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री सुनील भारद्वाज, कुनबी समाज के नगर अध्यक्ष विजय पडलक, पत्रकार दीपेश दुबे, पाल समाज के अध्यक्ष सोमालाल पाल, पार्षद मनीष धोटे, पार्षद किरण झरबडे, वार्ड क्रमांक 11 के समाजसेवी नईम खान वरिष्ठ व्यापारी श्याम परवदा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।