शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से वर्धमान फेब्रिक्स बुदनी में जॉब के लिए 12 युवतियों का दल रवाना
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल-शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से चयनित 12 युवतियों के दल को बुधवार वर्धमान फेब्रिक्स बुदनी में जॉब के लिए रवाना किया गया। वर्धमान फेब्रिक्स बुदनी जिला सीहोर द्वारा 29 सितंबर को युवतियों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें चयनित 24 अभ्यर्थियों में से 12 युवतियों के दल ने 4 अक्टूबर को बुदनी के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर वर्धमान फेब्रिक्स बुदनी के प्रतिनिधि एवं आईआर विभाग के अधिकारी श्री अजय मालवीय ने अभ्यर्थियों के जाने के लिए वाहन व्यवस्था भी कंपनी द्वारा की गई है। संस्था प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडाग्रे ने बताया कि अन्य चयनित प्रशिक्षणार्थियों से भी शीघ्र सहमति प्रदान करने का आग्रह किया है। उपयुक्त संख्या होने पर शीघ्र ही दूसरा दल भी रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था आईएमसी के चैयरमेन श्री पियुष तिवारी, संस्था के प्लेसमेंट ऑफिसर श्री विवेक दायमा, वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी श्री दिलीप सोनी, श्रीमती विनिता पाटील, श्री राघवेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री रामनारायण गंगारे, श्री संदीप धुर्वे आदि उपस्थित रहे।