कारोबारी की कार में केमिकल फेंक किया धुँआ , सीट पर रखा लाखों का बैग उड़ाया
ब्यूरो रिपोर्टं
राजधानी भोपाल में बदमाशों ने देर शाम भीड़भाड़ वाले नादरा बस स्टैंड चौराहे पर दवा के थोक कारोबारी की कार में केमिकल फेंककर धुआं किया और पीछे की सीट पर रखा बैग लेकर भाग गए। व्यवसायी के अनुसार बैग में दो लाख रुपए नगद और जरूरी कागजात थे।
बताया जा रहा है कि पहले से कार की रेकी कर रहे बदमाशों ने गाड़ी का पीछा कर पहले उसका चक्का पंक्चर किया। जब गाड़ी नहीं रुकी तो कारोबारी के बेटे को इशारा करके बताया कि ऑइल लीक हो रहा है। इसके बाद गाड़ी के पास आकर बोला कि बोनट से धुआं निकल रहा है।
जब कारोबारी का बेटा नीचे उतरकर बोनट खोलकर देखने लगा तभी बदमाश ने कार के अंदर कैमिकल फेंका दिया । जिससे अंदर धुआं उठने लगा तो व्यवसाई बाहर निकल गया । बस इसी दौरान पीछे से एक बदमाश ने पिछली सीट पर रखा बैग उड़ा लिया। हालांकि जांच कर रही पुलिस के हाथ अहम् सुराग लगे है। पूरी घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और षड्यंत्र का केस दर्ज कर जांच मर जुटी है।