घर बैठे देखें वोटर लिस्ट में अपना नाम – ऐसे
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि 4 अक्टूबर को प्रकाशित फोटो निर्वाचक नामावली की अंतिम सूची संबंधित मतदान केंद्र तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में देखी जा सकती है। यह सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय की वेबसाइट www.ceomadhyapradesh.nic.in पर भी उपलब्ध रहेगी। कोई भी मतदाता अपना विवरण भारत निर्वाचन आयोग के Voter Service Portal, voters.eci.gov.in पर अपनी जानकारी प्राप्त कर सकता है। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह और श्रीमती रुचिका चौहान उपस्थित रहीं।
वेबसाइट www.ceomadhyapradesh.nic.in पर online आप अपने राज्य की मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं। यह सुविधा भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की जा रही है। मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिए आपको अपने राज्य एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नाम, अपना प्रथम एवं अंतिम नाम, लिंग इत्यादि की जानकारी देनी होगी। आप जिले के आधार पर भी मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं
- सबसे पहले आप वोटर लिस्ट (Voter List) चेक करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं. www.ceomadhyapradesh.nic.in
- आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं: https://Electoralsearch.in
- यहां आप मतदाता के नाम और उसके पिता के नाम के साथ अपना नाम चेक कर सकते हैं. दूसरे टैब में आप एपिक (वोटर आईडी कार्ड) के नंबर से अपना नाम मतदाता सूची में तलाश सकते हैं.
- पहले टैब में आप जरूरी जानकारी डालकर अपना नाम मतदाता सूची में तलाश सकते हैं.
- अगर आपने अपने वोटर आईडी कार्ड में कुछ अपडेट कराया है तो दूसरी टैब (एपिक नंबर) का इस्तेमाल करें और अगर आपके पास एपिक नंबर नहीं है तो ‘विवरण द्वारा खोज’ पर क्लिक करें.
- अपना पूरा नाम यहां लिखें
- अपने पिता/पति का नाम टाइप करें
- अपने लिंग का चुनाव करें.
- आप अपने उम्र या जन्म तिथि की जानकारी दें.
- इसके बाद अपने राज्य का चयन करें
- इससे नीचे अपने जिले का चयन करें
- इसके बाद आप अपने विधानसभा क्षेत्र का चयन करें
- इसके बाद नीचे के बॉक्स में दिए गए 5 अंकों के कोड को सही- सही लिखें
- ये सभी जानकारी देने के बाद खोजें बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद सभी विकल्प देखने के बाद अपने नाम पर क्लिक करें.
- कुल परिणाम में से आप अपना चुनाव करके व्यू डीटेल्स पर क्लिक करें.
- आपकी सारी डीटेल्स नई टैब में आपके सामने खुल जायेगी.
- इसके बाद आपको नीचे मतदाता सूचना प्रिंट करें ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगी.