scn news indiaबैतूल

शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में पहले आओ पहले पाओ अंतर्गत प्रवेश की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तक

Scn news india

विशाल भौरासे की रिपोर्ट

बैतूल -शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल के टे्रड मैकेनिक, कम्प्यूटर हार्डवेअर, ऑफिस असिस्टेंट कम कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्वीईंग टेक्नोलॉजी की रिक्त सीटों के लिए पहले आओ पहले पाओ प्रक्रिया अंतर्गत 10 अक्टूबर तक किसी भी वर्ग के महिला और पुरूष अभ्यर्थी प्रवेश हेतु ओवदन कर सकते है। प्रवेश प्रभारी श्री चिन्तामणी विश्वकर्मा ने बताया कि इस प्रक्रिया में अभ्यर्थी को सबसे पहले ऑन लाईन रजिस्टे्रशन/त्रुटि सुधार एवं च्वाईस फीलिंग कर अपनी सीट लॉक करने के पश्चात संस्था में आकर वेरीफिकेशन कराना होगा। प्रवेश की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है।