रेत माफियाओं के ताबड़तोड़ चल रहे टेक्टर-जानकारी देने के बाद भी मूक बना प्रशासन
ओमकार पटेल की रिपोर्ट
बिछिया-ग्राम पंचायत दिवारा में रेत माफियाओं के ताबड़तोड़ चल रहे टेक्टर लगातार जानकारी देने के बाद भी मूक बना प्रशासन धड़ल्ले से डंप हो रही रेत सुरपन का सीना चीरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे रेत माफिया जगह जगह कर रहे रेत का डंप सड़क में दुर्घटना का खौफ खत्म,वरिष्ठ अधिकारी बने रेत माफियाओं के आका।