जनवरी 2015 से 31 दिसम्बर 2022 तक के सभी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र को डिजिटलीकरण करने के निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट
मैन्युअल, ई-नगरपालिका पोर्टल से जारी जनवरी 2015 से 31 दिसम्बर 2022 तक के सभी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र को डिजिटलीकरण करने के निर्देश दिए गये है। जिला योजना अधिकारी एवं जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) ने बताया कि मैन्युअल,ई-नगरपालिका पोर्टल के माध्यम से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सीआरएस पोर्टल द्वारा डिजिटलीकरण किया जाना है ।
महारजिस्ट्रार कार्यालय नई दिल्ली द्वारा पोर्टल के माध्यम से जारी किये गये समस्त जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों को सीआरएस पोर्टल से डिजिटल करने के लिए सुविधा मात्र एक माह के लिए ही उपलब्ध कराई गई है। यह कार्य समयसीमा में सम्पादित नहीं होने की स्थिति में हितग्राही को होने वाली असुविधा के लिए संस्था जबावदार होंगे। नगर पालिका परिषद इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समय अवधि में प्रमाण-पत्रों का डिजिटलीकरण किया जाए।