अंजनिया नायाव तहसीलदार सुश्री पूजा उइके के द्वारा ग्राम के वृद्ध जानो को
ओमकार पटेल की रिपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर विधानसभा क्षेत्र 105 बिछिया के अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 98,100,102 ग्राम अंजनिया में वृद्धजन श्री रामकृपाल पटेल उम्र 97 वर्ष ,मो शमीदाद खान उम्र 82 ,सायरा बानो 80वर्ष,
रोहणी प्रसाद 80वर्ष,को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया इस मौके पर ग्राम पंचायत अंजनिया की सरपंच नीतू मरकाम, उप सरपंच विनोद पटैल सचिव प्रकाश तिवारी,सिंग राम धुर्वे एवं ग्राम के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे.