scn news indiaमंडला

लफरा में लगा स्वास्थ शिविर

Scn news india

अमित चौरसिया की रिपोर्ट

मंडला जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम लफरा में आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया स्वास्थ्य शिविर में जबलपुर से लगभग 9‌ डाक्टरों की टीम ग्राम पंहुंची व सैंकडों की संख्या में उपस्थित मरीजों का इलाज किया शिविर का आयोजन आगामी विधानसभा चुनाव में मंडला की बिछिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पूर्व जबलपुर मेडिकल के उप अधीक्षक डाक्टर विजयआनंद मरावी के सौजन्य से सम्पन्न हुआ।

शिविर में उपस्थित देश के नामी डाक्टरों को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ गई शिविर में डाक्टर विजय आनंद मरावी के साथ अंजनिया मंडल अध्यक्ष नीरज पटेल उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र चंद्रोल महामंत्री सोनल पटेल उपस्थित रहे।

डाक्टर विजय आनंद मरावी